गर्मियों में बढ़ जाता है पीलिया रोग होने का आसार, जानें लक्षण और बचाव के तरीके

गर्मियों में बढ़ जाता है पीलिया रोग होने का आसार, जानें लक्षण और बचाव के तरीके

सेहतराग टीम

गर्मी का मौसम आ गया है और बारिश होने के आसार दिखाई देने लगे हैं। ऐसे में जहां लोगों को पसीने और बाहर निकलने पर कीचड़ की मार झेलनी पड़ेगी। वहीं कई प्रकार के रोग होने के भी आसार में बढ़ जाएंगे। उन्हीं रोगों में एक रोग है पीलिया, जिसे लोग सामान्य मानते हैं। लेकिन ये कई बार घातक बन जाता है। अगर इसका सही समय पर इलाज ना हो तो वो लोगों की जान भी ले सकता है। दरअसल पीलिया की वजह से शरीर में खून की कमी होती है और शरीर का रंग पीला पड़ने लगता है। रक्त कोशिकाओं में हीमोग्लोबिन होता है जब ये कोशिकाएं टूटती हैं तो हीमोग्लोबिन के टूटने से बिलीरुबिन नामक पीले रंग का पदार्थ निकलता है, यह लिवर से फिल्टर होकर निकलता है, लेकिन लिवर में कुछ दिक्कतों के चलते यह प्रक्रिया ठीक से नहीं कर पाता और बिलीरुबिन बढ़ने लगता है और त्वचा का रंग पीला पड़ने लगता है। इस स्थिति को पीलिया कहते हैं। पीलिया लीवर से जुड़ी गंभीर बीमारी है, जिसका सही इलाज न होने पर घातक परिणाम सामने आ सकते हैं। तो आइए जानते है इस गंभीर बीमारी के लक्षण और इससे बचने के उपाय।

पढ़ें- हेल्थ एक्सपर्ट ने कहा- अगर कोरोना की वैक्सीन या दवा नहीं बनी तो...

पीलिया के लक्षण (Jaundice Disease Symptoms):

  • आंखों के सफेद भाग का पीला होना।
  • लगातार थकान महसूस करना। 
  • ठंड लगना और बुखार आना। 
  • लिवर की अन्य बीमारियों के लक्षण की तरह भूख न लगना। 
  • पेट दर्द मतली आना। 
  • गाढ़ा पीला पेशाब आना।
  • सफेद या काला पाखाना होना। 
  • वजन घटना।
  • पीलिया से बचाव
  • संतुलित आहार।
  • साफ पानी पीना।
  • शराब या नशीले पदार्थों का सेवन न करना।
  • नियमित व्यायाम करना।

पीलिया के कारण शरीर में होनी वाली दिक्कतें

  • थकान रहना।
  • ठंड लगना।
  • बुखार आना।
  • उल्टियां होना।
  • वजन घटना ।

पीलिया होने पर हकीम या गले में काला धागा पहनने कितना प्रभावी है क्या इनपर विश्वास किया जा सकता है?

  • काले धागे की यदि बात करें तो किसी भी तरह के अंधविश्वास को मानना न केवल नादानी है बल्कि मरीज़ की जान को और भी जोखिम में डालने के बराबर है। केवल डॉक्टर के पास ही किसी भी बीमारी का समाधान है।
  • इसके अलावा हकीम की दवाई में  भारी धातु पाए जाते हैं, जो लीवर और किडनी दोनो के लिए नुकसानदेह है, किसी किसी स्थिति में लीवर भी फ़ेल हो सकता है।

पीलिया के उपचार के तरीके (Methods of treatment of jaundice)

पीलिया का इलाज मूल रूप से पीलिया के प्रकारों पर निर्भर करता है। पीलिया में केवल उबला खाना ही खाना चाहिए यह धारणा एकदम ग़लत है। गन्ने के रस से भी कोई फायदा नहीं होता। सही घरेलू उपचार भी बहुत मददगार साबित हो सकते हैं- आसानी से पचने योग्य हरी सब्जियां खानी चाहिए। करेला, मूली, टमाटर आदि के रस और नारियल पानी, छाछ का सेवन करना चाहिए, हल्दी का सेवन करना चाहिए। घर का बना पौष्टिक खाना खाना चाहिये। तले हुए, मसालेदार खाद्य पदार्थ, फास्ट फूड का सेवन नहीं करना चाहिए।

 

इसे भी पढ़ें-

गर्मियों में क्यों लगती है लू, जानें इसकी सही वजह

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।